Humein Bharat Kehte Hain Lyrics In Hindi

[ad_1]

Humein Bharat Kehte Hain Lyrics In Hindi

Humein Bharat Kehte Hain lyrics in Hindi. Humein Bharat Kehte Hain song is sung by the Stebin Ben, lyrics by Kumaar and, music is given by Sunny Inder. This song is from Hotel Mumbai movie.

Song Credit
Song Title:Humein Bharat Kehte Hain
Lyrics:Kumaar
Singer:Stebin Ben
Music:Sunny Inder
Music On:Zee Music Company
Movie:Hotel Mumbai

Humein Bharat Kehte Hain Lyrics In Hindi

मेहमान तो रब के जैसा है
वो चले तो साँस बिछाते है

है लहू में रंग क़ुर्बानी का
जा देकर जान बचाते हैं
अपना पराया हम ना देखे
कभी भी अपना गम ना देखे
दुसरो के दर्द में खड़े रहते हैं

हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं

हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं

कोई रोए तो आंसू चुराके
आँखों में हसी भर देते हैं
कोई रोए तो आंसू चुराके
आँखों में हसी भर देते हैं

मुश्किल में रहके दुसरो का
आसान सफर कर देते हैं
ये मिट्टी ही कुछ ऐसी है
ज़ख्मो पे मरहम जैसी है
इंसानियत की हवा में हम चलते हैं

हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं

तिलक जो माथे पे
लगाया इस मिट्टी का तो
रंग बसंती छाये
तुमने जो मांगा दिल
सीने से निकाल के
जान देने चले आए

तिलक जो माथे पे
लगाया इस मिट्टी का तो
रंग बसंती छाये
तुमने जो मांगा दिल
सीने से निकाल के
जान देने चले आए

हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं

हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं,
हमें भारत कहते हैं
हमें भारत कहते हैं.

We hope you like Humein Bharat Kehte Hain lyrics. If you have any suggestions about Humein Bharat Kehte Hain Lyrics, you can contact us. Don’t forget to share these beautiful Humein Bharat Kehte Hain lyrics in the voice of Stebin Ben with your friends.

[ad_2]

Leave a Comment