Na Ja Tu Lyrics – Dhvani Bhanushali / ना जा तू
Table of Contents
ना जा तू दूर अँखियों से
कि नहीं जाना नहीं जाना
के टूट जाऊं मैं
दिल से दूर नहीं जाना
नहीं जाना
क्या है अब तेरे बाद मेरा
क्यों मिल ना पाया प्यार तेरा
तू रहा ना जो अब यार मेरा
हाँ प्यार मेरा
तुझे नहीं एक बार मेरी
जो मैंने की हर बार तेरी
रो रो के थक गई
अँखियाँ मेरी मेरे यारा ना जा
सुबह से श्याम तक देखूं तुझे
सोऊं नहीं सोऊं नहीं
हाँ मेरे पास ही रह जाओ ना
यहीं कहीं यहीं कहीं
मैं हो गयी हूँ खुद से बेखबर
खोया मेरा सबर
ये तेरा ही असर
तेरे लिए भूली मैं ये जहाँ
ना जाने तू कहाँ गया ओ
हमसफ़र यारा ना जा
तू रोक ना मुझे है जीना तुझे
मुझसे जुदा मुझसे जुदा
तुझसे नहीं हूँ मैं, मैं तो खुद से ही
हूँ खफा, मैं हूँ खफा
टूटेगा दिल ना कभी ऐसा कर
जो किया तू अगर, मैं जाउंगी बिखर
तेरे बिन क्या मेरा है यहाँ
तुझी में है जहाँ
क्यूँ है तू बेखबर
नि मेरे यारा ना जा
नहीं जाना
तुझे खोकर मैंने अपने
आप को पा लिया.
NA JA TU SONG CREDITS:
Song / गीत : Na Ja Tu
Lyricist / गीतकार : Tanishk Bagchi
Singer / गायक : Dhvani Bhanushali And Shashwat Singh
Composer / संगीतकार : Tanishk Bagchi
Label / लेबल : Dhvani Bhanushali
Cast / कलाकार : Dhvani Bhanushali And Gurjiwan sekhon
Release Date / रिलीज़ की तारीख : 11 January 2020.